Thursday, July 03, 2025

मैदान में कोहली कोहली के नारों पे नवीन ने तोड़ी चुप्पी

खेल जगत

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच के बाद नवीन-उल-हक ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कई बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. बात करते हुए नवीन ने कहा, “मुझे इसमें मजा आता है। मुझे अच्छा लगता है जब मैदान पर कोई उनका (विराट कोहली) नाम या किसी अन्य खिलाड़ी का नारा लगाता है। इससे मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा खेलने का जुनून मिलता है।
वहीं नवीन ने आगे कहा, ”वैसे मैं बाहर या बाहर के शोर या किसी और चीज पर ध्यान नहीं देता. मैं सिर्फ अपने क्रिकेट और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। भीड़ के नारे लगाने या कुछ भी कहने से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता। एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको इसे अपने तरीके से लेना होता है। जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा नहीं करेंगे तो प्रशंसक आपको देंगे। जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा करेंगे तो वही लोग आपका नाम जपेंगे। मूल रूप से यह खेल का अभिन्न अंग है।

गौतम गंभीर के साथ रिश्ते को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नवीन ने कहा, ‘हर किसी को अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए. मेंटर, कोच, खिलाड़ी या कोई भी। मैं मैदान पर अपने हर साथी के लिए खड़ा रहूंगा और मैं सबसे यही उम्मीद करता हूं।” गौतम गंभीर के बारे में नवीन-उल-हक ने कहा, ‘वह भारत के लिए लीजेंड रहे हैं, भारत में उनका काफी सम्मान है। 

गौरतलब हो कि एक मई को लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में मैदान पर नवीन-उल-हक और आरसीबी के विराट कोहली के बीच विवाद हो गया था। ये विवाद इतना बढ़ गया था कि खुद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर भी इसमें पढ़े थे. तब से नवीन-उल-हक हर जगह छाए हुए हैं। इस विवाद के बाद लखनऊ के इस तेज गेंदबाज को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि नवीन को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट भी बंद करने पड़े। आईपीएल खत्म होने के बाद अब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला जल्द वनडे विश्वकप 2023 के दौरान होने वाला है जिसकी मेजबानी इस साल भारत करेग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14:31