कबीरधाम/ सत्य का सामना / कबीरधाम प्रवास के दौरान भोरमदेव मंदिर जा के सीएम श्री विष्णुदेव साय ने देवो के देव महादेव के दर्शन किए इस । इस अवसर पर उन्होंने कावड़ियो का स्वागत किया एवं प्रसादी का वितरण किया साथ में ही सभी भक्तो को श्रावण मास के तृतीय सोमवार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी..
इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा , पंडरिया विधायक भावना बोहरा एवं स्थानीय प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ….