जगदलपुर/ सत्य का सामना / जगदलपुर प्रवास के दौरान बस्तर जिले से सीएम श्री विष्णुदेव साय ने ” एक पेड़ मां के नाम ” वृक्षारोपण अभियान की शुरुवात की ।
सीएम श्री साय ने कहा कि आज पीएम श्री नरेंद्र मोदी के की आह्वान पर पूरा देश इस अभियान से जुड़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे है एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर हम पर्यावरण संरक्षण एवं हरित छत्तीसगढ़ की संकल्प कोपौधे भी वितरित किए पूरा करेंगे । इस दौरान उन्होंने महतारी वंदन के हितग्राही माताओं बहनों को आम के पौधे वितरित किए ।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव ,महिला बाल विकास मंत्री सुश्री लक्ष्मी रजवाड़े जी विशेष रूप से मौजूद रही ….