बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कल्कि की धूम, फिल्म ने कमाए दुनियाभर से 1100 करोड़ सबसे ज्यादा कमाने वाली छटवी भारतीय फिल्म बनी…

फ़िल्म जगत

 

Kalki 2898 AD Box Office Day 28 : प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा होने से पहले 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. साथ ही फिल्म के नाम यह कुछ कॉॉ है और रिकार्ड्ड  भीीवर्ल्डवाइड कमाी का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुकी है और अब इसकी नजर ‘जवान’ के घरेलू और वर्ल्डवाइड कमाई के रिकॉर्ड पर है. वहीं, कल्कि 2898 एडी अपने पांचवें हफ्ते में एंटर कर चुकी है और अभी भी करोड़ों की फिगर में कमाई कर रही हैं. बता दें, कल्कि 2898 एडी बीती 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी…

 

 

कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने आज 25 जून को फिल्म की चार हफ्तों की कमाई का ब्योरा दिया है. फिल्म कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पूरे 1100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सैकनिल्क के अनुसार कल्कि ने 28वें दिन 1.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसी के साथ उनकी घरेलू कलेक्शन 622.10 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, कल्कि 2898 एडी अब जवान के घरेलू कलेक्शन 640 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1148 करोड़ रुपये को बीट करने के नजदीक है.

 

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्म बनी कल्कि 2898 एडी

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर कल्कि 2898 एडी इंडियन सिनेमा की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.दंगल- 2023.81 करोड़ रुपयेबाहुबली 2 – 1810.59 करोड़ रुपयेआरआरआर- 1387.26 करोड़ रुपयेकेजीएफ 2 – 1250 करोड़ रुपयेजवान- 1148.32 करोड़ रुपयेकल्कि 2898 एडी- 1100 करोड़ रुपयेवहीं, कल्कि 2898 एडी ने पठान (1050 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है.

चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म

इसी के साथ कल्कि 2898 एडी साउथ सिनेमा का चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *