भोजपुरी एक्टर सिंगर खेसारी लाल यादव के ख़िलाफ़ कोर्ट ने गैर ज़मानती वारंट जारी किया है यह ज़मीन के लेन देन के चलते लिया गया है । गौरतलब है कि खेसारी में कुछ साल पहले अपनी पत्नी चंदा देवी के नाम से एक ज़मीन का सौदा किया था परन्तु पैसा नहीं दिया गया था में चेक में दिया गया था सामने पक्ष को र रजिस्ट्री हो जाने के बाद भी चेक बाउंस होता रहा सौदे की रकम 18 लाख रुपये बतायी जा रही है । खेसारी लाल यादव की ओर से अब तक कुछ बयान नही आया है …
विवादों को खेसारी से काफी गहरा नाता रहा हूं इससे पहले पवन सिंह से काफी विवाद रहा है बीच बीच में दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से ज़ुबानी जंग छेड़ते रहै है कभी अक्षरा तो कभी काजल राघवानी से भी खेसारी का विवाद चर्चा में रहा है …