धमतरी/सत्य का सामना/ धमतरी के मेनोनाइट स्कूल में आयोजित “मिशन अव्वल” सम्मान समारोह में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय धमतरी जिले के प्रगति के लिए उन्होंने 55.15 करोड़ रुपए के 122 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया ।
इनमे 16.04 करोड़ की लागत से। 101 कार्यों का लोकार्पण होगा
वही 39.11 करोड़ रुपए के 21 कार्यों के शिलान्यास होना है
….इस अवसर पर महासमुंद सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी , कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, भाजपा नेत्री सुधा साहू सहित अनेक बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे..