राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ आजकल राजधानी में चाकुबाज़ी आम हो गई है छोटे छोटे नौजवान युवक शहर में चाकू ले के घूमते फिरते नजर आ जायेंगे। घटना गुरुवार सुबह तेलीबांधा क्षेत्र की है ।बीते बुधवार की रात को कुछ युवकों द्वारा तेलीबांधा निवासी गली नम्बर 2 निवासी नरेंद्र रचदानी , रवि रचदानी का निवास है वहा पे उनके निवास में रात में बीयर, दारू की बॉटल फेकी गई जिससे उनके माता के पिता के हाथ और पैर में चोट आई मामला सभी ने मिलकर आपस में सुलझा लिया तड़के सुबह गुरुवार को 5.30 बजे अपने घर के पास नरेंद्र रचदानी, रौशन दुलहनी आपस में बैठे हुए थे तभी तुषार तोलानी एवं अमन वाधवानी द्वारा इन्हे कुछ काम से बुलाया गया तुषार तोलानी ने नरेंद्र रचदानी के बाए कान में चाकू से वार किया गया जिससे बाया कान बुरी तरह कट गया लहूलुहान अवस्था में रोशन ने नरेंद्र को जिला अस्पताल में मुलाहिजा करवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । रिपोर्ट लिखे जाने तक दोनो आरोपी फरार है …..