मुंबई /सत्य का सामना/ अक्षय कुमार, परेश रावल, राधिका मदान अभिनीत फिल्म सरफिरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो काफी धूम मचा रहा है फिल्म का निर्देशन सुधाकोंगारा के द्वारा गया है वही इस फिल्म के निर्माता अरुण भाटिया, ज्योतिका, सूर्या और विक्रम मल्होत्रा है ।
यह फिल्म 12 जुलाई को पूरे भारत में रिलीज होगी …
फिल्म को कहानी एक गांव के रहने वाले युवक के बारे बताई है जिसका नाम वीर महात्रे है इसकी भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई है जिसके बड़े सपने है लेकिन पैसा नही वह कर्जे में डूबा हुआ है कुछ बड़ा करना चाहता है उसी उम्मीद में वह शहर जाता है ।जहा उसकी मुलाकात एक बड़े बिजनेस मैन परेश रावल जो की एक बहुत बड़े एयरलाइंस कंपनी का मालिक है । अक्षय कुमार खुद की एक एयरलाइंस कंपनी खड़ा करना चाहता है जिसकी कीमत सिर्फ 1 रूपए हो उसी संघर्ष, तिरस्कार और हौसले की की कहानी है सरफिरा ….
ट्रेलर देखे लिंक है 👇
https://fb.watch/sO1A4N5N5Q/?mibextid=6aamW6