राजधानी रायपुर/ सत्य का सामना/ कैबिनेट मंत्री रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह को उनके निवास जाके विधायक पद से इस्तीफा दिया उन्होंने कहा कि जब जिम्मेदारियां बढ़ती है तो बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है पिछले 35 वर्षो से ज्यादा समय से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा को कार्यवाही में शामिल होने राज्य की खुशहाली के लिए कार्य करने के बाद आज विधायक पद से इस्तीफा देना मेरे लिए बेहद ही भावुक पल है अब एक नई ऊर्जा के साथ रायपुर लोकसभा और छत्तीसगढ के लिए कार्य करना है उन्होंने यह जोर देते हुए कहा कि अपनी जनता के लिए मोहन जैसा पहले था आगे भी वैसा रहेगा …..
टी इस दौरान उनके साथ पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, पूर्व सांसद श्री सुनिल सोनी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पांडेय , कुरूद विधायक श्री अजय चंद्राकर, विधायक पुरंदर मिश्रा, अभनपुर विधायक इंदर साहू,विधायकअनुज शर्मा , आरंग विधायक खुशस्वंत गुरु , पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल,शहर अध्यक्ष जयंती पटेल , राजेश पांडेय, तुषार चोपड़ा, राहुल राव, राजेद्र विश्वकर्मा, सुबूत्रो हालदार, दुर्गेश राव सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ….