जामपाली, ओडिसा/सत्य का सामना/सीएम श्री विष्णुदेव साय जी ने ओडिसा जामपाली मैदान राजगंगापुर की जनता को संबोधित किया उन्होंने कहा की 25 वर्षो में यहां बीजेडी नवीन पटनायक को सरकार है फिर भी ओडिसा पिछड़ा हुआ है अपार खनिज संसाधन एवं वन संपदा होने के बावजूद भी ओडिसा कई राज्यों की अपेक्षा कमजोर है । और यहां की जनता को देखकर यह लग रहा है की 4 जून को यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और विकास की दिशा में ओडिसा द्रुत गति से आगे बढ़ेगा….