रायपुर राजधानी: सत्य का सामना/अटल सुशासन दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने प्रदेश के 11 लाख76हजार किसानों को 2 साल के धान की बकाया 3716 करोड़ की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की ।
सीएम साय ने कहा कि हम पीएम मोदी जी के गारंटी के साथ छत्तीसगढ़ को विकास की एक नई ऊंचाई में ले जायेंगेे…..
पीएम Modi तीनों गारंटी होगी पूरी
1) 18 लाख लोगो को पीएम आवास देने की स्वीकृति पहले कैबिनेट में
(2)किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ का आदेश जारी
(3) किसानों को 2 साल का बकाया बोनस जारी किया गया