मुंबई: सत्य का सामना/नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है, धोनी जिस तरह 10 महीने बाहर रहकर पहले की तरह IPL खेलते हैं वह चमत्कार है। ऐसा सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा भी नहीं कर पाए थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की क्रिकेट मैदान पर वापसी होने जा रही है। नवजोत कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने जा रहे हैं। सिद्धू IPL 2024 के लिए स्टार स्पोर्ट्स की ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा बनेंगे। सिद्धू सालों बाद कमेंट्री पैनल में शामिल होने जा रहे हैं। सिद्धू को हम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच होने वाले सीजन के पहले मैच में कमेंट्री बॉक्स में देखेंगे। इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से खास बातचीत की। सिद्धू ने कमेंट्री को लेकर कहा कि ये एक ऐसी चीज है, जैसे दो दोस्त एक कमरे के भीतर एक दूसरे से बात कर रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू से जब पूछा गया कि उनकी कमेंट्री में कैसे वापसी हुई, तो इसपर उन्होंने कहा कि कमेंट्री मेरे खून में दौड़ती है। यही मेरी असली पहचान है। जैसे हमारे महान गुरू ने हमें पगड़ी दी थी। ऐसे में मेरी पहचान मेरी पगड़ी से ही होती है। मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मेरी हॉबी ही मेरा प्रोफेशन है। कई लोग ऐसे हैं जो क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन वो आज ड्रॉक्टर हैं। ऐसे में कई लोग होते हैं, जो अंत तक अपनी हॉबी एनजॉय करते हैं। मेरे लिए कमेंट्री एक आशीर्वाद है। सिद्धू ने आगे कहा कि मुझे मेरे पिता सुबह उठाकर तीन अखबार पढ़ने के लिए कहा करते थे। मैं अखबार पढ़ता था और हेडलाइन्स देता था। मैं हर रोज आधे घंटे हिंदी और इंग्लिश न्यूज सुनता था। मेरे शब्द नेचुरली निकलते हैं।
धोनी को लेकर सिद्धू ने कहा कि जो उन्होंने 42 साल की उम्र में किया है, वह चमत्कार है। मैंने किसी को ऐसा करते हुए नहीं देखा है। ब्रायन लारा ने 41 साल तक खेला। लेकिन जब आप क्रिकेट लगातार नहीं खेलते हैं तो आप कई सारी चीजें खो देते हैं। इसमें रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और सचिन का भी नाम शामिल है। ऐसे में 6 महीन बाहर रहना और फिर वापस आकर पहले की तरह क्रिकेट बैट को थामना ये नामुमकिन है। लेकिन धोनी इसी के लिए जाने जाते हैं। धोनी मानसिक तौर पर काफी ज्यादा मजबूत हैं। वो इस उम्र में भी एकदम फिट नजर आते हैं। जब 3-4 ओवर बचे होते हैं तो एक एक्सपर्ट की तरह आते हैं। वो सुपरस्टार और असाधारण व्यक्ति हैं। उनके लिए नियम कुछ नहीं है।
क्या धोनी से जुड़े सिद्धू के बयान से आप सहमत हैं? क्या आपको भी लगता है कि नवजोत सिंह सिद्धू को दोबारा कमेंट्री करते हुए देखकर आईपीएल के पुराने दिन वापस आ रहे हैं……?