महतारी वंदन योजना से महिलाओं के खाते में आए एक एक हजार रुपए ,नमो नमो मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हेमलाल साहू ने पीएम मोदी जी,सीएम विष्णुदेव साय जी काआभार व्यक्त किया…

राजनीति

राजधानी रायपुर :सत्य का सामना /नमो नमो मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हेमलाल साहू जी ने पीएम श्री मोदी जी और सीएम श्री विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त किया है प्रदेश के 70 लाख महिलाओं के खाते में मोदी जी ने 655 करोड़ रुपए महतारी वंदन योजना के तहत खाते में ट्रांसफर किया है इससे अब महिलाएं अब अपनी छोटी मोटी जरूरतों के लिए किसी के आगे हाथ नही फैलाएगी। साहू जी में कहा है मोदी जी को गारंटी और विष्णुदेव साय जी के सुशासन से छत्तीसगढ प्रगति के पथ पर अग्रसर है । अभी सरकार को 100 दिन भी पूरे नही हुए है और विष्णूदेव सरकार ने अपने आधे घोषणाओं को पूरा कर दिया है ।

 

रामलल्ला दर्शन योजना , 3100 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी, पीएससी घोटाले को जांच, पीएम आवास योजना के तहत लोगो को आवास, बकाया बोनस की राशि ,500 रुपए में सिलेंडर, 400 यूनिट हाफ बिजली बिल , उन्होंने कहा कि इससे आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता का भरपूर प्यार और स्नेह मिलेगा..और भाजपा को छत्तीसगढ में 11 में से 11 सीटे मिलेगी …..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *