रायपुर राजधानी: सत्य का सामना/छत्तीसगढ़ के 22.95 लाख किसानों को सीएम विष्णदेव साय जी सुशासन दिवस के अवसर पर 3716 करोड़ की बोनस राशि देंगे यह वर्ष 2014,15 और 2015 16 की समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान की राशि है पिछली बीजेपी सरकार में पार्टी ने 300 रुपया प्रति क्विंटल देने का वादा किया था लेकिन बोनस नही दे सकी थी । इस बार बीजेपी ने सरकार बनते ही मोदी की गारंटी बोल के बोनस देने का वादा किया था अब उसे पूरा करने जा रही है …..
पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का आज जन्मदिन है भारतीय जनता पार्टी इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाती है आज इस अवसर पर किसानों को धान का बोनस दिया जायेगा सीएम विष्णदेव साय जी के मुख्य आथित्य में यह कार्यक्रम अभनपुर विकासखंड के गांव केंद्री में आयोजित होगा कार्यक्रम में सीएम विष्णदेब साय जी. उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी विजय शर्मा जी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी , विधायक इंद्र लाल साहू जी .. विधायक मोतीलाल साहू जी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे….