राजधानी रायपुर:सत्य का सामना/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की सरकार pm मोदी जी की गारंटी को बड़ी तेजी से पूरा कर रही है ।कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल में कहा की प्रभु श्री राम लला के दर्शन कराने के लिए पर्यटन मंडल और IRCTC ने एमओयू साइन की है ।अब हफ्ते में एक बार 850 छत्तीसगढ़वासी अयोध्या में दर्शन के लिए जा सकेंगे…उन्होंने इस फैसले को इतेहासिक बताया और सीएम श्री विष्णुदेव जी का धन्यवाद और आभार जताया । इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी और बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला भी मौजूद रहे…साथ में पर्यटन मंडल के पधाधिकारी और सदस्य गण की भी उपस्थिति रही…