रायपुर राजधानी;सत्य का सामना/ सीएम श्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना के प्रारंभ होने पे कहा कि यह योजना माताओं बहनों के लिए वरदान साबित होगी सभी माताओं बहनों को मेरा प्रणाम..
सीएम श्री विष्णदेव साय ने कहा कि यह दृश्य देखकर आत्मसंतोष की अनुभूति हो रही है। भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लिये गये फैसले का क्रियान्वयन हो रहा है।
महिलाओं की भीड़ एकाएक आंगनबाड़ी केन्द्रों में योजना के तहत फॉर्म भरने के लिए उमड़ रही है। उनकी सहायता के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में दीदियाँ, बहनें उपस्थित हैं।
माता-बहनों को मिला ये आर्थिक संबल उन्हें परिवार संचालन में बेहतरी का अनुभव कराये यही इस योजना का मूलतत्व है।
#महतारी_वंदन_योजना