56 साल के अरबाज़ ख़ान ने दूसरी शादी कर ली है. एक्टर ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया है, निकाह के बाद दोनों की पहली तस्वीर सामने आई है..
गौरतलब है कि अरबाज की यह दूसरी शादी है पहली शादी उन्होंने जानी मानी डांसर ,एक्टर मलाइका अरोरा के साथ की जिससे उन्हें एक बेटा भी है अरबाज ने कई फिल्मों में का भी किया जैसे हेलो ब्रदर, प्यार किया तो डरना क्या , दबंग 2 को उन्होंने निर्देशित भी किया है सत्य का सामना न्यूज की ओर से अरबाज खान को शादी को बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं…