रायपुर, सत्य का सामना/वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को शहीद राजीव पांडे वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाया। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने अभियान की शुरुआत संजय नगर चौक स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन और भगवान का आशीर्वाद लेकर की।वहां से बृजमोहन झण्डा चौक, मिलन चौक, जनक बढ़ई का घर होते हुए, अमित साहू का घर के सामने से होकर आर. डी. ए. कॉलोनी पहुंचे।
उसके बाद रेहाना के घर के सामने से होकर पूर्व पार्षद नफीसा हाशमी के घर होते हुए इंदिरा नगर चौक, अनवर हाजी के घर, गड्डा पारा, शिव मंदिर चौक, सतनामी पारा से होते हुए मुख्य मार्ग पर मिलन होटल होते हुए, राधाकृष्ण मंदिर पहुंचे। जहां दर्शन के बाद संजय नगर चौक पर दुर्गा पंडाल माता के दर्शन और आशीर्वाद लेकर अपना जनसंपर्क अभियान समाप्त किया।