रायपुर पहुंचे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या युवा मोर्चा के परिर्वतन उदघोष कार्यक्रम में हुंकार भरते हुए कहा है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है हम राजनीति में क्यों आते है किसलिए आते है हम सेवा करने आते हैं युवा मोर्चा की प्रदेश और देश के युवाओं की जिम्मेदारी है ।
पीएससी घोटाले के मामले में तेजस्वी सूर्या ने कहा कि युवाओं के छल कर रही सरकार को बक्शा नही जायेगा दोषियों के खिलाफ़ सीबीआई जांच कराई जाएगी ..पीएससी घोटाले के समय हम सीएम हाउस के बाहर खड़े थे 3 दिसंबर के बाद हम सीएम हाउस के अंदर होंगे और सभी दोषी जेल के अंदर बैठ के कैंडी क्रश खेलेंगे..