सत्य का सामना /आज का पंचांग और राशिफल
🔸➖🔸➖🔸➖🔸
दिनांक = 06–अक्टूबर-2023
दिन = शुक्रवार
संवत् = 2080
मास = आश्विन मास
पक्ष = कृष्ण पक्ष
तिथि= सप्तमी तिथि आज सुबह 6:35 तक उसके बाद अष्ठमी तिथि रहेगी
आज का राहूकाल:- सुबह 10:30 से 12 बजकर 00 मिनट तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
मेष राशि :- आज का दिन सावधानी बरतने के लिए रहेगा।आज आपको यदि कोई स्वास्थय संबंधित समस्या हो,तो उसमें आपको अपने खानपान पर परहेज रखना बेहतर रहेगा।जल्दबाजी में किसी भी फैसले को लेने से बचना होगा।कार्यक्षेत्र में लोग आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं,इसलिए आपको तोलमोल कर बोलना होगा।चुस्ती फुर्ती के कारण अपने से ज्यादा दूसरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे,जिसका आपको भविष्य में नुकसान उठाना हो सकता है।व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में लाभ होगा।
वृषभ राशि :- आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा।आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होने के चलते आप किसी को रुपए उधार से सकते हैं।परंतु ऐसा करने से आपको बचना होगा।दोस्तों के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते हैं।नौकरी कर रहे जातक कार्यक्षेत्र में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलेगा।पिताजी से आप कोई मदद मांग सकते हैं।व्यापार करने वाले जातकों की आज कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है।
मिथुन राशि :- आज का दिन काफी मजबूत रहने वाला है।सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी,क्योंकि उनको अच्छे कार्यों से जाना जाएगा।आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी और कमाई के आपके सामने अनेकों अवसर खुलेंगे।एक से अधिक साधनों से आय प्राप्ति हो सकती है।शिक्षा ग्रहण कर रहे जातक अपने किसी लक्ष्य को पकड़कर रखेंगे,तो वह कोई अच्छा मुकाम आसानी से पा सकेंगे।परिवार का कोई सदस्य ऐसा काम करेगा,जिससे आपका व आपके परिवार का नाम रोशन होगा।
कर्क राशि :- आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है।अपने माता-पिता को किसी धार्मिक स्थान की यात्रा करा सकते हैं।संतान के भविष्य के लिए धन संचय करने पर भी विचार करना होगा।यदि आप कोई फैसला लेते हैं तो परिवार के सदस्यों व जीवनसाथी से बातचीत करें।परिवार में किसी पार्टी का आयोजन होने कर सकते हैं,जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।यदि कोई लेनदेन की समस्या आपको परेशान कर रही थी,तो वह आज समाप्त होगी।व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है।
सिंह राशि :- आज का दिन आलस्य भरा रहेगा।परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगेगी,जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।यदि जीवन में कुछ घरेलू परेशानियां चली आ रही थीं तो उनसे आपको निजात मिल सकती हैं। व्यापार करने वाले जातकों का व्यापार उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा।जीवनसाथी के साथ मठभेद हो सकती है।नौकरी कर रहे जातकों के ऊपर आज काम का बोझ अधिक रहेगा,लेकिन उससे घबराएं नहीं बल्कि उनका डटकर सामना करें।
कन्या राशि :- आज का दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा।व्यापार कर रहे जातकों को अपने व्यापार में लेन-देन सावधानी से करना होगा,अन्यथा धोखा मिल सकता है।कार्यक्षेत्र में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी,तो आज वह समाप्त होंगी।किसी परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है।नौकरी कर रहे जातकों को अति सावधान रहने की आवश्यकता है,नहीं तो आपका साथी आपके ऊपर झूठा आरोप लगा सकता है।संतान पक्ष की ओर से खुशखबरी प्राप्त होगी।
तुला राशि :- आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है।आवश्यक कार्य के चलते घर से दूर जाना पड़ सकता है।माता पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए निवेश को कर सकते हैं।नए वाहन की खरीदारी कर सकते है।नौकरी से जुड़े जातकों को कोई दूसरा अच्छा ऑफर प्राप्त हो सकता है।जिम्मेदारी बढ़ने से आप परेशान तो रहेंगे,लेकिन आप उन्हें आसानी से पूरा कर पाएंगे।कुछ समय अपने मित्रों के साथ बातचीत करने में व्यतीत करेंगे,जिससे पुरानी यादें ताजा होगी।व्यापार करने वाले जातक किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि :- आज का दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा।यदि आपके ऊपर कुछ कर्ज चला आ रहा था,तो वह काफी हद तक कम होगा।सेहत अच्छी रहने से सभी कार्य को आसानी से कर पाएंगे।नौकरी कर रहे जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी और आपका प्रमोशन भी हो सकता है।अपने विरोधियों को चतुर बुद्धि का प्रयोग करके मात देने में सफल रहेंगे।संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।
धनु राशि :- आज का दिन अच्छा रहने वाला है।भाग्य का साथ मिलने से रुके हुए काम आसानी से बनते चले जाएंगे।जो युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं,उन्हें आज कुछ राहत मिल सकती है।प्रेम जीवन जी रहे जातकों को यदि कोई समस्या थी,तो आज उन्हें कोई नई आशा की किरण दिखाई देगी।शिक्षा ग्रहण कर रहे जातक आज किसी अन्य कोर्स की तैयारी भी कर सकते हैं।व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में अत्यधिक लाभ होगा,जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मकर राशि :- आज का दिन खुशियां लेकर आएगा।आपको यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े,तो उसमें वाहन सावधानी से चलाएं,अन्यथा दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।नौकरी कर रहे जातकों के कार्यक्षेत्र में आपके साथी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे।परिवार में तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे।परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं।व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में अत्यधिक धन लाभ होगा,जिससे आपके परिजन आपसे काफी ज्यादा प्रसन्न रहेंगे।
कुंभ राशि :- पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी।व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में अच्छा लाभ मिलने से प्रसन्न रहेंगे।लेकिन आपके कुछ अनावश्यक खर्च काबू से बाहर रहेंगे,जिन पर आपको लगाम लगानी बेहद जरूरी है।शिक्षा ग्रहण कर रहे जातक पढ़ाई लिखाई में अच्छा करने के लिए खूब मेहनत करेंगे।आज आप किसी प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं।सामाजिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है,जिससे आपका मान सम्मान बना रहेगा।
मीन राशि :- आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा।व्यापार करने वाले जातक किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं,जिसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना बेहतर रहेगा।नौकरी कर रहे जातक यदि नौकरी में परिवर्तन चाहते हैं,तो उन्हें अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी परीक्षा में सफलता मिलने से काफी प्रसन्न रहेंगे।टेक्निकल क्षेत्रों से जुड़े लोग आज किसी अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं।जीवनसाथी का हर संभव सहयोग प्राप्त होगा।