राज्यसभा में महिला सशक्तिकरण बिल पास होने पर सभी राज्यसभा के माननीय सांसद गणों को माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी भारत सरकार नई दिल्ली को केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य गणों को छत्तीसगढ़ नमो नमो मोर्चा सबके ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं यह निर्णय देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हेमलाल साहू जी ने कहा है कि
इस निर्णय से देश की बहनों लाभ मिलेगा बो ससंद ओर विधानसभा में भारत और समाज के विकास में सहभागी रहेगी जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ महतारी की जय छत्तीसगढ़िया भारत में सबसे बढ़िया छत्तीसगढ़ राज्य को भारत में विकसित राज्य सम्मानित राज्य के रूप में सुरक्षित किया जाना है मालुम हो कि गुरुवार को राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया
राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक बिल बिना किसी लग लपेट के पास हो गया इस पर सभी पक्ष और विपक्ष एकजुट हो गये भले ही असदुद्दीन ओवैसी ओर उसके सासंद ने विपक्ष में वोट डाला था किंतु गुरूवार को सबने वोट डाला वही विधेयक के पक्ष में 214 वोट पड़े और विपक्ष में शून्य….