रायपुर:- सत्य का सामना / विधान सभा को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में दावपेंच चल रहा है जहां भाजपा ने अपने 21 प्रत्याशी घोषित कर दिये है वही कांग्रेस की सूची में देरी लेकिन इसके उलट जनता जोगी कांग्रेस ने अपने 10 बिन्दुओ की शपथ पत्र जारी कर दिया है जो कि इस प्रकार है :-
.1 धान का समर्थन मूल्य 4 हजार
2. हर वर्ग के गरीब परिवार को 5 लाख रुपए अनुदान, बेटी जन्म होने पर 1 लाख रुपए
3. दिव्यांग, निराश्रित, बेरोजगार और वृद्धजन को 3 हजार 4500 रुपए प्रतिमाह
4. जोगी आवास योजना के तहत 5 लाख रुपए तक अनुदान
5. कर्मचारियों का नियमितीकरण और स्थानीय को 95% आरक्षण
6. 10 लाख से कम वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को सभी टैक्स में छूट
7. जोगी स्वास्थ्य कल्याण योजना, कैशलेस इलाज, सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज
8. शिक्षा के 100% अनुदान
9. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी, प्रदेश में दुग्ध क्रांति
10. गिरौदपुरी, सोनाखान, शिवरीनारायण जैसे धामों में विश्वस्तरीय कॉरिडोर