सनातन हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले केरला शासन के मंत्री स्टालिन को पद मुक्त कर राज द्रोही का मुकदमा दर्ज करने की मांग किया गया है राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के द्वारा प्यारे प्रदेश वासियों राष्ट्रीय हिन्दू संगठन रायपुर महानगर जिला इकाई छत्तीसगढ़ आप सभी का हार्दिक स्वागत,सत्कार करते हैं!मान्यवर बंधुओ एवम बहनों और हमारे साथियों,आज १४ सितंबर,शुभ दिन: गुरुवार 2023 को! राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने रायपुर राज्यपाल भवन पहुंच कर राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपकर स्टालिन उदयनिधि मारन जो कि वर्तमान में तमिलनाडु के प्रदेश शासन में डी एम के सरकार में एक जिम्मेवार मंत्री भी हैं को तत्काल मंत्री पद से हटाकर उस पर देशद्रोह का मामला मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उसे जल्द से जल्द कानूनी सजा दी जानी चाहिए क्योंकी स्टालिन के द्वारा हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर हिन्दुओं को अपमानित करने का प्रयास किया गया है जिसका की राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने इस पर घोर आपत्ति दर्ज करते हुए इसकी घोर निंदा भी किया है और निन्दा प्रस्ताव पारित भी किया गया है!जिसमें उनके द्वारा हिन्दूधर्म से धर्मांतरण कर इसाई पंथ स्वीकार किया गया है के लोगों द्वारा हमारे ही सनातनी थाली में खाकर उसे ही छेद करके सनातन धर्म का मजाक उड़ाया गया है!वो सब सनातन का ही खाते हैं और रहते हैं और उसी को गाली देते हैं?ये सब अब हिंदुराष्ट्र भारत में नही चलेगा!भारत में रहना होगा तो तुमको *वन्देमातरम जय श्रीराम कहना होगा!* साथियों सनातनियों के अपमान करने वाले,खिलाफ बोलने वाले के जिसके विरोध में राष्ट्रीय हिन्दू संगठन रायपुर जिला के प्रतिनिधि मंडल द्वारा राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपकर उन पर राष्ट्रद्रोही, राजसात,देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर देश के और विदेश में रहने वाले अरबों हिन्दुओं की आस्था पर चोंट करने वाले शख्स के खिलाफ सख्त से सशक्त कार्यवाही करने की मांग की गईं है जिसमें हिन्दू समाज के संस्कृति धर्म अनुयायियों के प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित हुए हैं ! प्यारे भाईयों एवम बहनों आज दिनांक 14 सितंबर, गुरुवार को सुबह 11बजे प्रतिनिधि मंडल द्वारा शान्ति विरोध स्वरूप ज्ञापन महामहिम राज्यपाल जी को उनके खिलाफ़ शख्त कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है!इसी वास्ते संगठन द्वारा प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल महोदय जी से सौंजन्य भेंट मुलाकात पर आप सभी की उपस्थिति और मार्गदर्शन मिला है जिसके लिए संगठन आप सबके प्रति आभारी रहेगा तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने द्वारा रायपुर जिलाधीश कलेक्टर से मुलाकात करके आरोपी पर शीघ्र कार्यवाही की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमति द्रोपति मुर्मू जी के नाम का ज्ञापन उनको सौंपा गया है! प्रतिनिधि मंडल में *जिला अध्यक्ष कुबेरराम सपहा, सहित प्रमुख रूप से राज्य संरक्षक सर्व श्री संजय भौमिक जी,केन्द्रीय प्रतिनिधि,श्री पोषण लाल तारक जी,जिला महासचिव श्री शरद गुप्ता जी,जिला सचिव श्री विनय चौरे जी,श्री देबू दत्ता जी,जिला उपाध्यक्छ श्री सुनील कुमार जी,जिला महामंत्री श्री विजय सेवलकर जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री कुंज बिहारी अग्रवाल जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री अशोक आडिल जी,श्री एम एल श्रीवास जी, दिलीप वर्मा जी, रत्नेश गुप्ता जी,श्री टी एस सिन्हा जी सहित सैकड़ों हिन्दू समाज के सदस्य शामिल हुए!* साथियों तत्पश्चात राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने कलेक्टोरेट गार्डन के श्री हनुमान मंदिर परिसर में एक बैठक लेकर आगामी 30 सितंबर को जो है राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की 11 वे स्थापना दिवस को हिन्दू एकत्रीकरण दिवस के रूप में मनाने के उपलक्ष्य में प्रदेश भर से लगभग दस हजार हिन्दुओं के प्रतिनिधियों को आमन्त्रित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें केन्द्रीय पदाधिकारियों को अतिथि स्वरूप आमन्त्रित किया जायेगा जिसमें हिन्दू जन जागरण पद यात्रा का भी आयोजन किया गया है! प्यारे साथियों राष्ट्रीय हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम *गहोई भवन परिसर* मारुति एन्क्लेव के पीछे,(एम्स) AIIMS हॉस्पिटल के पास टाटीबंध रायपुर छत्तीसगढ़ में दोपहर दो बजे से बैठक / संगोष्ठी एवम महासम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। जिसमें समस्त सनातन प्रेमियों की उपस्थिति एवम मार्गदर्शन अपेक्षित है! *जय श्रीराम बोलिए