आज हम बात करने जा रहे है एक है एक ऐसे सेवक की जिन्होंने कम उम्र में ही इतना नाम कमा लिया है जितना नाम बड़े बड़े राजनीतिज्ञ उम्र होने के बाद भी नही कमा पाते हम बात करने जा रहे हेल्पिंग मैन के नाम से मशहूर जनसेवक तरूण शर्मा की हाल में इन्हें बेमेतरा जिले में आयोजित कार्यक्रम में जिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है और उन्हें मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रम “सेवा सत्कार सम्मान ” से उन्हें सम्मानित किया जाएगा न जाने कितने समारोह में इन्हें सम्मान मिलता है पर इन्हें यह सम्मान ऐसे नही मिला सेवा को अपना धर्म मान कर मानव सेवा को अपना तन मन धन मानकर इन्होने सेवा को ही अपना अंतिम लक्ष्य मान लिया है तरुण शर्मा बेमेतरा निवासी है और बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते है चैनल से बातचीत में इन्होंने बताया कि ये अब हजारो लोगो को रक्त दान के लिए मदद कर चुके है गरीब युवा बच्चों को साइकल ओर निर्धन गरीब बच्चे जो पढ़ाई करने को इछुक जी उन्हें जो हो सके हर सम्भव मदद करते है आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी इन्हें अपना उम्मीदवार बना के मैदान में उतारती है तो निश्चित रूप से विजय भारतीय जनता पार्टी की होगी …
