घटना बैकण्टपुर भरतपुर विकासखण्ड के जोलगी स्कूल की है जहाँ क्लासरूम में बच्चो के सामने गांजा पीते शुभ दयाल वर्मा को निलंबित कर दिया गया है सूत्रों द्वारा पता चला है कि पाठशाला में कभी मदिरापान तो कभी मुर्गा भात बनाया जाता है नए स्कूल खुले अब चंद दिन हुए है कि शिक्षकों द्वारा ऐसा दूषित कार्य किया जा रहा है बीओ को तुरंत जांच के आदेश दिए गए है …