गौरतलब है कि प्रभास की बाहुबली सीरीज के बाद से कोई भी फ़िल्म हिट नहीं हुई है चाहे वो साहो हो या फिर राधेश्याम या फिर आदिपुरुष तीनो ही फिल्मों से प्रभास के स्टारडम को बड़ा झटका लगा है प्रभास की छवि वन फ़िल्म वंडर वाली हो गई है सालार का टीजर भी रिलीज़ हुआ है लेकीन उसमे भी वो बात नजर नही आ रही जो प्रभास के स्टारडम को न्याय कर सके ।अब प्रभास के पास मौका है कि पिछले नाकामयाबी को भुला कर आगे बढ़ जाये प्रोजेक्ट k को लेकर फैन्स में ठीक ठाक क्रेज दिख रहा है इस फ़िल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन और कमल हसन है चारों को एक साथ पर्दे पर देखना बेहद रोमांचक होगा ..इस फिल्म की पहली झलक 21 जुलाई को भारत मे देखने मिलेंगी ..