वाराणसी (बनारस) से एक दुःखद घटना सामने आई जिसमे जूनियर इंजीनियर सर्वेश शंकर सिंह की मौत हो गई है । मामला कुछ इस प्रकार है कि .. दो युवक ओर युवती पुल के ऊपर बाइक में बैठकर रील्स वीडियो बना रहे थे बनाते हुए उनकी बाइक सड़क के 30 फीट नीचे सड़क पर गिर गईं जिससे जूनियर इंजीनियर के सर पर चोट लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई पुलिस ने मौके से बाइक को जब्त कर लिया है और दोनों युवक युवती पर धारा 402 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ..