क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में बिजली विभाग का 3.15 करोड़ बकाया

खेल जगत छत्तीसगढ़

गौरतलब है की 21 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुका है शहीद वीर नारायण स्टेडियम भी अब एकदिवसीय मैच का गवाह बन गया है इससे पहले यहाँ आइपीएल चैम्पिनट्रॉफी रणजी ट्रॉफी जैसे अनगिनत मैच हो चुके है रोड सेफ्टी टुर्नामेंट के फाइनल भी यहाँ हो चुके है किंतु बिजली विभाग का बकाया बिजली बिल का भुगतान नही किया गया है पिछले 15 सालों  में बस एक बार भुगतान किया गया  है । यह स्टेडियम खेल एवम युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन है राज्य सरकार और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के बीच आपसी विवाद जगजाहिर है इसलिये यहाँ वर्ल्ड कप जैसे बडे टूर्नामेंट की मेज़बानी नहीं मिल पाती है  ।

      वर्ल्ड कप की नही मिली मेज़बानी

एकदिवसीय मैच होने के बाद क्रिकेट प्रेमियो को काफी उम्मीदें थी कि यहाँ वर्ल्ड कप के कम से कम 2 मैच मिलेंगे लेकीन निराशा ही हाथ लगी दबी जुबां में लोग कह्ते है कि संघ और राज्य सरकार के आपसी विवादों की वज़ह से मेज़बानी नई मिली और कुछ लोगों का मानना है सुरक्षा में चूक की बजह से मेजबानी नही मिली ख़ैर जो भी हो रायपुर के इस ऐतेहासिक मैदान को जल्द मिलेंगी मेज़बानी जय हिंद   ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *