सस्ते में टमाटर बेच दिखाई दरियदिली

देश

  आसमान छूती टमाटर के भाव आया एक फरिश्ता 20 रु किलो बेची प्रति किलो

 

जिस समय पूरे देश में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं वहीं तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक दुकानदार ने सिर्फ़ 20 रुपये किलो में बेचकर कई लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल 38 वर्षीय सब्जी विक्रेता डी राजेश ने अपनी दुकान की चौथी वर्षगांठ के मौके पर ये कदम उठाया. उन्होंने सिर्फ़ 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचे. हालांकि उनकी शर्त भी थी कि कोई भी खरीददार सिर्फ़ 1 किलो ही टमाटर खरीद सकता है….

दुकानदार ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु से परिवहन शुल्क सहित 60 रुपये प्रति किलो की दर से 550 किलो टमाटर खरीद के लाए थे. ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक राजेश ने जरूरतमंदों की मदद के लिए टमाटर 40 रुपये प्रति किलो के घाटे पर बेच दिया…

गौरतलब है कि आज टमाटर के भाव पूरे देश मे जगह जगह आसमान छू रहे है कही 150 रु किलो तो कही 200रु  किलो बिक रहा है ऐसे में एक दुकानदार 20 रु किलो टमाटर बेचना बो भी आम पब्लिक के लिए बहुत ही नेक ओर सरहनीय कार्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *