अमेरिका ने यह फैसला किया है कि यूक्रेन को मिलने वाली हथियारों की खेप में अब क्लस्टर बम भी होगा इससे पहले यह बम अमेरिकी ने किसी भी देश को नही दिया है । लगभग 120 देशों में प्रतिबंधित इस बम को यूक्रेन को देने से बवाल मच गया है
क्या होते है ये क्लस्टर बम ?
क्लस्टर बम एक तरह की घातक हथियार है यह बम अपने साथ कई तरह के छोटे छोटे बमो को अपने साथ ला सकता है यह बम को हवा जमीन और आकाश से दागा जा सकता है यह वायरस की तरह सभी जगह फैल जाते है और यह बम जरूरी नही है कि तुरंत फटे कई बार यह सालों में भी फट जाते है …