यह घटना बिलासपुर की है सोशल मीडिया पर एक जवान को एक लडकी से वीडियो कॉल पर चैट करना महंगा पड़ गया उस जवान से लडक़ी ने पहली विडियो काल की फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उससे 3 लाख रुपये वसूल कर लिए इसके बाद ओर रुपए की मांग होने से पीड़ित जवान ने थाने में रिपोर्ट करवाई पुलिस अभी मामले की जांच कर रहीं है पुलिस के मुताबिक जिला बिलासपुर सेमरताल निवासी देवेंद्र धीवर पिता अनुजराम धीवर 18 वी बटालियन छसब आरक्षक है गत 2 जुलाई को उसके पास नेहा शर्मा के नाम से व्हाटसप काल आया और कॉल पे बात करते करते उस लडक़ी ने कपडे उतार दिये और मेरा वीडियो बना दिया गया । जिसके बाद जवान उस जाल में फसता चला गया ..