-
सीएम भुपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की तीसरी क़िस्त जारी करेंगे आज 1लाख 16हजार 750 युवाओं को तीसरी क़िस्त में कुल 31 करोड़ लगभग 70 लाख रुपए युवाओं के खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे प्रत्येक युवाओ के खाते में करीब करीब तीन तीन हजार रूपये ट्रांसफर होंगे इससे पहले ही दो क़िस्त अप्रैल ओर मई में दिया जा चुका है ।