चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अदालत ने सोनम सहित पांचों आरोपियों को 8 दिन की रिमांड में भेजा….

खबरें आज की

शिलांग। चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले (Raja Raghuvanshi case) में नया अपडेट सामने आया है। शिलॉन्ग (Shillong) की एक अदालत ने आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और उसके कथित लवर समेत सभी पांच आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड (Eight days police remand) पर भेज दिया है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। इसके बाद अदालत ने 8 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की है।

 

एक सीनियर अफसर ने बताया कि मेघालय पुलिस सोनम को मंगलवार आधी रात को उत्तर प्रदेश से और अन्य आरोपियों को बुधवार को मध्य प्रदेश से ट्रांजिट रिमांड पर यहां लेकर आई। अधिकारी ने बताया कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सोहरा में क्राइम सीन को फिर से बनाने के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत मांगी। उन्होंने बताया कि एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों के लिए छह दिन की रिमांड और गाजीपुर से गिरफ्तार एक आरोपी के लिए तीन दिन की रिमांड हासिल की है।

 

इस गुत्थी को सुलझाने के लिए 120 अफसरों की टीम ने ऑपरेशन हनीमून चलाकर कई साक्ष्य जुटाए हैं। इनकी मदद से आरोपियों तक पुलिस पहुंची है। इनमें वारदात स्थल के पास सोनम का रेनकोट मिलना, हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार और जहां से खरीदा गया उस दुकानदार की गवाही, आरोपियों की शर्ट समेत अन्य डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य शामिल हैं।

 

इंदौर की चौबीस वर्षीय सोनम रघुवंशी और 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गए थे। राजा रघुवंशी की हत्या की बात 2 जून को सामने आई थी। आरोप है कि सोनम रघुवंशी ने 23 मई को ही अपने लवर राज कुशवाह और तीन हत्यारों की मदद से पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को मेघालय में एक गहरी खाई में फेंक दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *