साउथ सुपरस्टार राम चरण के लिए यानि 14 जून का दिन बेहद खास है. RRR स्टार राम चरण की शादी को 11 साल हो गए हैं. 14 जून को राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी संग शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्ना उपासना संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. रामचरण की आखिरी हिट मूवी RRR थी जिसे एसएस राजमौली ने निर्देशित किया था उनके सहयोगी कोस्टार जूनियर एनटीआर थे इस फ़िल्म ने शानदार वर्ल्ड वाइड बारहसौ करोड़ कमाये थे और इस फ़िल्म के सॉन्ग नाटू नाटू को गोल्डन ग्लोब अवार्ड ओर विश्व का सबसे बड़ा पुरुस्कार ऑस्कर मिला था..