तेज प्रताप यादव ने युद्ध में जाने की इच्छा जताई, पीएम मोदी को लिखा पत्र….

खबरों आज की

India pak attack: भारत और पाक के बीच तनाव चरम पे है ओर भारत पाक के हर हमले का तगड़ा जवाब दे रहा है और लगातार उसकी कमर तोड़ रहा है ऐसे में बिहार से लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने युद्ध में भाग लेने की इच्छा जताई है और पीएम मोदी जी को पत्र लिखा है

 

माननीय प्रधानमंत्री जी,

वन्दे मातरम l

 

विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं।

 

मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूँ। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूँ।

आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए।

देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूँगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *