आईपीएल 2025 : टाइटंस के समुंदर में डूबी केकेआर, गुजरात ने कोलकाता को 39 रनों से हराया, गिल की कप्तानी पारी…

IPL 2025

कोलकाता/सत्य का सामना/आईपीएल 2025 /गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैचे गुजरात ने कोलकाता को 39 रनों से हरा दिया है ।

टॉस जीत केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने फील्डिंग करने का फैसला किया, और इस फैसले को गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल ओर साईं सुदर्शन ने गलत साबित किया दोनों ने पहले शतकीय साझेदारी की ।

 

कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंद पे 90 रन की जानदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन आसमानी छक्के शामिल थे वही सुदर्शन ने 36 गेंद का सामना करते हुए 52 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था । गुजरात का पहला विकेट 114 के स्कोर पर गिरा , जॉस बटलर ने भी अंतिम ओवरों में अपने हाथ दिखाए और 23 गेंद पे 41 रन की जुझारू पारी खेल कर टीम का स्कोर 198 तक पहुंचाया…

 

फोटो: पहले विकेट के लिए साईं सुदर्शन और गिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई

केकेआर की ओर से आंद्रे रसल, हर्षित राणा और वैभव अरोरा को एक एक विकेट मिला….

 

198 के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम शुरू से दबाव में रही और नियमित अंतराल में अपना विकेट खोती रही । पहले ही ओवर में सिराज ने अफगानी बल्लेबाज गुरबाज को चलता किया वहीं राशिद खान ने सुनील नारायण को 17 के निजी स्कोर पे तेवतिया के हाथों कैच करा केकेआर की कमर ही तोड़ दी, उसके बाद रहाणे और वेंकटेश की जोड़ी ने पारी को संभाला लेकिन तब तक रन रेट 14 के आसपास पहुंच चुका था रहाणे दबाव को झेल नहीं पाए और मिड ऑन के ऊपर से मारने के चक्कर में वॉशिंगटन ने स्टंपिंग आउट किया , साईं किशोर ने वेंटकेश को आउट कर केकेआर को तगड़ा झटका दिया, फिर पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और एक के बाद विकेट गिरते रहे और 20 ओवर में कोलकाता 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई और गुजरात को 39 रनों की शानदार जीत मिली ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *