जालियांवाला बाग हत्याकांड के सच्चाई को कुरेदती फिल्म “केसरी चैप्टर 2 “

फ़िल्म जगत

मुंबई/सत्य का सामना/ अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, और आर माधवन अभिनीत फिल्म केसरी 2 रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल मचा रही है फिल्म की कहानी जलियांवाला वाला बाग हत्याकांड पर आधारित है जिससे फिल्म में हुए नरसंहार के छुपे हुए सच्चाई को दिखाया गया है ।

 

फिल्म में अक्षय कुमार एडवोकेट शंकरन नायर के किरदार , अनन्या पांडेय जूनियर एडवोकेट और आर माधवन दूसरे पक्ष के एडवोकेट के रूप में नजर आते है फिल्म की कहानी का ताना बाना इन्हीं तीन अहम किरदार और जनरल डायर का किरदार निभा रहे कलाकार के बीच में रची गई है ….

 

केसरी चैप्टर 2’ शुरू होती है जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के सीन से. इस नरसंहार के एक सर्वाइवर के जरिए कहानी की गहराई सेट होती है, जो ब्रिटिश सरकार का हिस्सा बने शंकरन नायर को भी खींच लेती है. नायर के किरदार में अक्षय कुमार में एक गंभीरता नजर आती है. कुछ महत्वपूर्ण सीन्स में क्लोज-अप शॉट्स उनके एक्सप्रेशन के जरिए दर्शकों को कहानी से बांधने की कोशिश करते हैं, जो कामयाब भी होती है. अनन्या पांडे की एंट्री वो फाइनल एंगल है जो ब्रिटिश भारत के बेहद महत्वपूर्ण मुकदमे का माहौल सेट करता है. अनन्या अपनी जगह डटे रहने में कामयाब हैं. इंटरवल से ठीक पहले आर माधवन की एंट्री है जो हमेशा की तरह आते ही स्क्रीन अपने कब्जे में ले लेते हैं. फ़िल्म के सेकंड हाफ में उस केस की कार्रवाई आगे बढ़ेगी जिसमें माधवन और अक्षय आमने सामने होंगे…

 

फिर शुरू होता है फिल्म का दूसरा हॉफ इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन, जज, और जनरल डायर के बीच कोर्ट में होते बहस को काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है फिल्म की पकड़ इतनी मजबूत है कि यह फिल्म कही भी बोर नहीं करती है , फिल्म में जनरल डायर को उकसाना, गवाह से सवाल पूछना, ऐसे सीन है जो दर्शकों को सिटी और ताली बजाने पे मजबूर करती है । क्लाइमेक्स तो बहुत ही शानदार है जिसमें अक्षय कुमार द्वारा ब्रिटिश सरकार को दिया गया जवाब काबिले तारीफ है , अक्षय कुमार के अभिनय ने एडवोकेट शंकरन नायर के किरदार को पूर्ण रूप से जिया है वही अनन्या और आर माधवन ने बेहतरीन एक्टिंग का नमूना पेश किया है , जनरल डायर का किरदार निभा रहे स्टीवन हार्टले ने अपने किरदार को जिया है अपने किरदार को उन्होंने बखूबी अंजाम दिया है वही ब्रिटिश गवर्नर का किरदार निभा रहे मार्क बेनिगटन ने अपने किरदार में खूब जमे है , फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही शानदार है और रोंगटे खड़े करने को मजबूर करता है फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी ने शानदार तरीके से किया है करण जोहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म की निर्माता है ।

 

यह फिल्म इस हत्याकांड में मारे जाने वाले करीब 1600 से अधिक ओर 2000 से अधिक घायल हुए लोगों को श्रद्धांजली अर्पित करती है ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *