मुंबई/पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी, अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है। दंपत्ति ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक फैमिली पिक्चर शेयर करते हुए प्रशंसकों को यह खुशखबरी सुनाई। पोस्ट में उन्होंने बेटे का नाम भी बताया।
इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए जहीर खान नवजात को गोद में लिए दिखे। वहीं, सागरिका उन्हें पीछे से गले लगाती नजर आईं।
उन्होंने प्यारी तस्वीर के साथ यह भी बताया कि अपने लाडले का नाम उन्होंने क्या रखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्यार, कृतज्ञता और ईश्वर के आशीर्वाद से हम अपने प्यारे छोटे बेटे फतेह सिंह खान का स्वागत करते हैं।”
इस घोषणा पर प्रशंसकों, मित्रों और साथी हस्तियों ने बधाइयां दी। अभिनेता अंगद बेदी ने टिप्पणी की, “वाहेगुरु”, जबकि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप दोनों को बधाई। वाहेगुरु मेहर करे।” सुरेश रैना ने भी दोनों को बेटे के जन्म पर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।