मुंबई / सत्य का सामना/ बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ है ताहिरा ने इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हुए जानकारी दी है , बता दे कि साल 2018 में भी ताहिरा के ब्रेस्ट कैंसर हुआ था और वो ठीक भी हो गई थी …..

फिर से हुआ ब्रेस्ट कैंसर
ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, थोड़ी सी परेशान या रेग्युलर स्क्रीनिंग की ताकत- यह सिर्फ एक सोच है, मैंने दूसरा ऑप्शन चुना था और सबकी यही सलाह दूंगी जिन्हें रेग्युलर मैमोग्रैम्स की जरूरत है। मेरे लिए राउंड 2… मुझे फिर से यह हो गया।