कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर बवाल मचा हुआ है. हावड़ा पुलिस ने 6 अप्रैल को अंजनी पुत्र सेना को रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. अब इस रैली को कोलकाता हाई कोर्ट ने अनुमति दे दी है. हाई कोर्ट ने शुक्रवार को हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में प्रस्तावित मार्ग पर राम नवमी रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी है.

हालांकि हाई कोर्ट ने शांतिपूर्ण जुलूस सुनिश्चित करने के लिए कड़ी शर्तें भी लगाई है. जुलूस अपने पुराने रास्ते ही निकाला जाएगा. कोर्ट ने जुलूस के रास्तों में कोई बदलाव नहीं किया है. जुलूस नरसिंह मंदिर से शुरू होकर जीटी रोड होते हुए हावड़ा मैदान पर समाप्त होगी. कई सालों से इस रैली का आयोजन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार ने शुरू में इसका विरोध किया था. लेकिन साल 2023 और 2024 में कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन का हवाला दिया गया. जिसके कारण कई पुलिस मामले और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच हुई थी.