मुंबई /टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा में तलाक होने वाला है और दोनों ही इस बीच खासे चर्चा में भी हैं. इस हाई प्रोफाइल तलाक पर आज गुरुवार को मुंबई के एक फैमिली कोर्ट में फैसला आना है. बता दें कि दोनों ने तलाक की अर्जी बीते 5 फरवरी को दी थी. इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिमनी के रूप में चहल धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देंगे…
रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों के बीच एलिमनी पर जो सहमति बनी है, उसके मुताबिक, युजवेंद्र चहल को 4.75 करोड़ की एलिमनी देनी है और फैमिली कोर्ट में इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि क्रिकेटर ने धनश्री को पहले ही 2.37 करोड़ दिए हुए हैं. अब चहल को बाकी का अमाउंट देना है.