भारत मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता की मेजबानी करने के लिए तैयार है. यह मौका भारत को पूरे 3 दशक के बाद मिल रहा है. इससे पहले भारत में Miss World 1996 में हुआ था. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और CEO मिस जूलिया मॉर्ले (Julia Morley) ने बताया कि इस बार के 71वें ब्यूटी पेजेंट में 140 देशों के कंटेस्टेंट शामिल होंगे….