राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी साइंस कॉलेज में आयोजित “महिला मड़ई” के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम श्री विष्णुदेव साय एवं उनके मंत्रीमंडल के सदस्य और विधायक गण।
इस अवसर पर 70 लाख मात्रशक्ति को उन्होंने 650 करोड़ 31 लाख रूपये की महतारी वंदन की 13 वीं किश्त जारी की ।
इस अवसर पर बाल विकास मंत्री सुश्री लक्ष्मी रजवाड़े, पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, आरंग विधायक श्री खुशवंत गुरु साहेब, पत्थलगांव विधायक सुश्री गोमती साय, जशपुर विधायक सुश्री रायमुनी भगत मुख्य रूप से उपस्थित रहे…..