बड़ौदा/सत्य का सामना/ वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच 2 विकेट से हरा दिया है ।पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 164 रन बनाएं, जिसमें सबसे ज्यादा सीवर ब्रंट ने 80 रन बनाए , दूसरा सर्वाधिक स्कोर 40 रन कैप्टन हरमनप्रीत का रहा ।देल्ही केपिटल की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट सदरलैंड को मिला वही शिखा को दो मिन्नू और कैप्सी को एक एक विकेट मिला ..
लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली केपिटल ने अपनी पारी की तेज शुरुवात को शेफाली ने ताबड़तोड़ 18 गेंद पे 43 रन की शानदार पारी खेली और आउट होने से पहले दिल्ली को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन उसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की ओर विकेट लेते रहे एक समय ऐसा लग रहा था की मैच मुंबई आसानी से जीत लेगी । लेकिन दिल्ली के पुछल्ले बल्लेबाजों को यह मंजूर नहीं था और अंतिम ओवर में जीत दर्ज करके यह दिखा दिया की दिल्ली की शेरनिया किसी से कम नहीं……