प्रयागराज महाकुंभ : सनातन संस्कृति के सबसे बड़े मानव समागम महाकुंभ में उमड़ रहे आस्था और श्रद्धा के महासागर में सोमवार को महामहिम का भी आगमन हुआ। भारत की दूसरी महिला और पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज महाकुंभ में मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की त्रिवेणी के पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाकर पूरी दुनिया को एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
फोटो: महामहिम ने संगम में डुबकी लगाईं
महाकुंभ मेला का 29वां दिन है. महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में डुबकी लगाई और अक्षयवट व बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सीएम धामी भी संगम पर परिवार समेत पहुंचे. उधर, प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों और वाराणसी बॉर्डर, मिर्जापुर बॉर्डर, लखनऊ-कानपुर, रीवा की सीमाओं पर महाजाम लगा है. कई हाईवे पर तो 10 से 15 किलोमीटर लंबी लाइनें हैं.