सतना : सत्य का सामना/मध्य प्रदेश के सतना जिले के स्कूल में मां सरस्वती के पूजन के दौरान एक महिला टीचर के डांस पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, महिला टीचर ने फिल्मी गानों पर डांस किया. इस दौरान उनके नृत्य पर बच्चों तथा विभागीय साथियों ने जम कर सीटियां बजाईं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है….
वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने स्टेज पर फिल्म शराबी के गाने “मुझे नौ लक्खा मंगवा दे रे ओ सैय्यां दीवाने” पर जोरदार ठुमके लगाए. बच्चों ने भी जमकर सीटियां बजाईं और शिक्षकों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
वीडियो देखें 