भोपाल. राजधानी के एक अस्पताल में बने मंदिर से माता लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति 9 जनवरी को चोरी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अस्पताल, मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. इसी से चोर का पता चला और उसे बागसेवनिया थाना क्षेत्र से पकड़ लिया गया. यही चांदी की मूर्ति उसके घर से बरामद कर ली गई है. हालांकि पुलिस ने महिला चोर को मुचलके पर छोड़ दिया है. पुलिस ने बताया कि यह महिला इसी अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट रह चुकी है…
महिलाा की पहचान फिजियोथेरेपिस्ट मोनिका चेलानी (42) के रूप में हुई है और उसने चोरी करना कबूल कर लिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि महिला को गरीबी दूर करना था, इसलिए उसने लाज-शर्म छोड़ दी और अस्पताल में चोरी कर डाली. वहीं, पूछताछ में मोनिका ने बताया कि उसका परिवार एक समय संपन्न था और उसके पिता की फैक्टरी थी. कई मकान, बंगले और आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी थी. बीते 4-5 सालों में संकट आया कि यह सबकुछ बेचना पड़ गया और अब यह महिला किराए के मकान में रह रही है…