हवाई सेवाओं योजना का होगा विस्तार,एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के बैठक में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतिलाल साहू….

रायपुर राजधानी

राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए राजधानी में आयोजित एअरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक मोतिलाल साहू , बैठक में हवाई सेवाओं के विस्तार और नई उड़ानों के योजना हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा हुई ।

जो की इस प्रकार है :

रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने हुई चर्चा

रायपुर-अंबिकापुर फ्लाइट को पटना तक जोड़ने और रायपुर-हैदराबाद फ्लाइट को वाया जगदलपुर संचालित करने के निर्देश दिए।

 जयपुर, पुणे, पटना, रांची, चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ानों शुरू करने की योजना पर चर्चा की।

एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं और वोकल फॉर लोकल के तहत छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने पर बल दिया।

 जल्द इन-लाइन बैगेज हैंडलिंग और आउटबाउंड कार्गो सुविधा शुरू होगी।

पार्किंग दरों में कमी और वेटिंग टाइम बढ़ाया जाएगा, शहर से एयरपोर्ट तक सिटी बस सेवा जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

उक्त बैठक में कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, निगम कमिश्नर श्री अविनाश मिश्रा, सदस्य श्री जी एस बांबरा, श्री सुमित सुशीलन एयरलाइंस प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *