Dwayne Johnson Controversy: हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन की दुनियाभर में तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उन्हें बॉडी बिल्डिंग की वजह से पसंद करते हैं. खासतौर पर फाइट शो WWE के लिए ड्वेन को खूब प्यार और स्टारडाम मिला है. ड्वेन को फैंस रिंग नेम ‘द रॉक’ (The Rock) के नाम से जानते हैं. करोड़ों फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. साथ ही वह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी फेमस हैं. हालांकि, ड्वेन के नाम विदेशी मीडिया में कुछ समय से एक विवाद चल रहा है. एक्टर पर आरोप है कि फिल्म ‘रेड वन’ की शूटिंग के दौरान वह बोतल में पेशाब करते थे. एक्टर की जमकर छीछालेदर हो रही है. हालांकि, उन्होंने इसपर रिएक्शन दिया है. …
काफी समय से ड्वेन के खिलाफ कई तरह की अफवाहें वायरल हो रही थीं. ऐसा कहा जा रहा था कि ड्वेन जॉनसन ‘रेड वन’ (Red One) की शूटिंग के समय स्टाफ के साथ गलत व्यवहार करते थे. इतना ही नहीं उनपर आरोप लगा था कि एक्टर शूटिंग सेट पर बोतल में पेशाब कर देते थे. एक इंटरव्यू में ड्वेन ने इन सब आरोपों पर सफाई दी है. उनका ये इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है.
जीक्यू को दिए इंटरव्यू में ड्वेन जॉनसन इस बात पर सहमति जताई कि हां वो सेट पर बोतल में पेशाब कर देते थे. उन्होंने कहा, हां काम करते समय मैं बोतल में पेशाब करता हूं. ऐसा होता है. लेकिन ऐसा वो अपना टाइम बचाने के लिए करते हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी इस गंदी हरकत के बारे में ज्यादा खुलकर बात नहीं की.