ICC champions trophy 2025: पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल पर खेलने को हुआ तैयार लेकीन रखी शर्त आइए जाने क्या है ?

खेल जगत

दुबई/पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी को लेकर हाईब्रिड मॉडल पर अब खेलने को राजी हो गया है लेकीन पीसीबी ने आईसीसी के समक्ष अपनी शर्त रख दी है ।

 

 

असल में पीसीबी की ये डिमांड भारत में होने वाले आयोजनों को लेकर है. आईसीसी ने 2031 तक हर साल एक बड़े टूर्नामेंट का आयोजन तय किया है. इसके तहत 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप होना है. वहीं 2029 में भारत में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. इसके बाद 2031 में भारत और बांग्लादेश को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है. पीसीबी चाहती है कि इन टूर्नामेंट्स में भी ऐसा ही मॉडल आजमाया जाए. यानि पाकिस्तानी बोर्ड की शर्त है कि किसी भी टूर्नामेंट के लिए वो अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे. हालांकि ये साफ नहीं है कि इस मॉडल को सिर्फ पुरुष क्रिकेट तक ही सीमित रखा जाएगा या फिर महिला क्रिकेट और जूनियर क्रिकेट पर भी लागू करने की मांग है.

 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने इस शर्त के अलावा सालाना रेवेन्यू में अपने हिस्से को बढ़ाने की शर्त भी रखी है. आईसीसी के मौजूदा रेवेन्यू मॉडल के तहत बीसीसीआई को सबसे ज्यादा 39 फीसदी पैसा मिलता है, जबकि पीसीबी को 5.75 फीसदी ही मिलता है. पीसीबी इसे भी बढ़ाने की मांग कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *